Lockdown 2 List Of What Will Remain Open After April 20

Lockdown 2: List Of What Will Remain Open After April 20


Lockdown 2: List Of What Will Remain Open After April 20

लॉकडाउन में आज कहां मिलेगी कितनी छूट?

New Delhi: The Ministry of Home Affairs in its reexamined lockdown rules permitted a few administrations to stay operational from April 20. The MHA said in its directive,'to relieve hardship to people in general, select extra exercises have been permitted which will become effective from 20 April, 2020. These constrained exceptions will be operationalized by States, UTs, region organizations dependent on severe consistence to the current rules.'

Here Is The List Of What Will Remain Open From April 20:

लॉकडाउन 2.0: कहीं राहत, कहीं सख्ती, जानें किस प्रदेश में मिल रही क्या-क्या छूट?

All wellbeing administrations (counting AYUSH) to stay practical, for example,
•    Hospitals, nursing homes, centers, medication offices

•    Dispensaries, scientists, drug stores, a wide range of medication shops including Jan Aushadhi Kendras and clinical hardware shops

•    Medical research facilities and assortment focuses

•    Pharmaceutical and clinical research labs, foundations completing COVID-19 related research

•    Veterinary emergency clinics, dispensaries, centers, pathology labs, deal and supply of immunization and medication

•    Authorised private foundations, which bolster the provisioning of basic administrations, or endeavors for regulation of COVID-19, including home consideration suppliers, diagnostics, production network firms serving clinics

•    Manufacturing units of medications, pharmaceuticals, clinical gadgets, clinical oxygen, their bundling material, crude material and intermediates

•    Construction of clinical wellbeing framework including production of ambulances

•    Movement (entomb and intra State, including via quality) of all clinical and veterinary faculty. researchers, attendants, para-clinical staff, lab experts, mid-spouses and other medical clinic bolster administrations, including ambulances .
  • कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन
  • आज से कई क्षेत्रों में मिल रही है छूट
कोरोना वायरस महामारी को मात देने के लिए देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. ये लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा, इस दौरान हर किसी को घर में रहने, बाजार बंद, औद्योगिक गतिविधियों पर रोक जैसे आदेश दिए गए हैं. लेकिन 20 अप्रैल यानी आज से केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चिन्हित क्षेत्रों में कुछ छूट दी है.
हालांकि, जमीनी स्थिति के आधार पर राज्यों अपने-अपने हिसाब से इन छूट को बांटा है. जिन इलाकों में अभी भी कोरोना वायरस का खतरा है, वहां किसी तरह की छूट नहीं है और सख्ती बरती जा रही है. कौन-सा राज्य आज से किस तरह की छूट दे रहा है, इसपर नज़र डालिए...

 
दिल्ली

दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन में किसी तरह की छूट ना देने का फैसला किया है. राज्य में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस पॉजिटिव के मामले लगातार बढ़े हैं, ऐसे में सरकार ने फैसला लिया है कि अगले एक हफ्ते तक सख्ती बरती जाए. एक हफ्ते के बाद तय होगा कि क्या छूट देनी हैं, ऐसे में तबतक लॉकडाउन उसी तरह चलेगा जैसा चलता आया है.

उत्तर प्रदेश

• उत्तर प्रदेश में सोमवार से कुछ हद तक कामकाज में छूट दी जाएगी, जिसमें सरकारी दफ्तरों में 33 फीसदी स्टाफ का आना शामिल है.
• प्रदेश के उन 19 जिलों में किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी, जहां पर कोरोना वायरस के 10 से अधिक केस हैं.
• मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी जिलाअधिकारियों से जमीनी स्तर पर हालात के आधार पर फैसला लेने को कहा है.
• आगरा, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, वाराणसी जैसे जिलों में कोरोना वायरस के केस अधिक हैं, ऐसे में यहां कोई छूट नहीं होगी. इसके अलावा जो हॉटस्पॉट तय किए थे, वह सील ही रहेंगे.
• 20 अप्रैल की रात से टोल टैक्स लेना शुरू हो गया है.
• राज्य सरकार के मुख्य दफ्तर सोमवार से खुलेंगे, जिसमें चीफ सेक्रेटरी, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, प्रिंसिपल सेक्रेटरी तक लेवल के लोग दफ्तर आना शुरू करेंगे.
• सरकारी दफ्तरों में अधिकतम 33 फीसदी स्टाफ उपस्थित रहने की छूट. इन्हें रोटेशनल आधार पर ड्यूटी पर बुलाया जाएगा.
• उत्तर प्रदेश में सभी कोर्ट्स 27 अप्रैल तक बंद रहेंगी.
• नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस वे का दफ्तर भी 33 फीसदी स्टाफ के साथ काम करेगा.

मध्य प्रदेश

• भोपाल, इंदौर और उज्जैन में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू रहेगा.
• सिर्फ 26 जिलों में कुछ हदतक सरकारी दफ्तर, औद्योगिक गतिविधियों को इजाजत.
• जिन जिलों के कस्बे या थाना क्षेत्र में कोरोना का केस, वहां छूट नहीं.
• स्कूल, कॉलेज, मॉल, रेस्तरां, सिनेमा हॉल पूरे प्रदेश में बंद

महाराष्ट्र 

• महाराष्ट्र में ग्रीन और ऑरेंज जोन में कुछ हद तक औद्योगिक गतिविधि शुरू होंगी.
• जिन गतिविधि को शुरू किया जाएगा, वहां फैक्ट्रियों की ओर से मजदूरों को लाने-ले जाने की सुविधा दी जाएगी. खाना, राशन भी देने की व्यवस्था की जाएगी.
• कर्मचारियों को काम के लिए दूर यात्रा करने की इजाजत नहीं.
• सभी जिले के बॉर्डर सील ही रहेंगे, सिर्फ जरूरी क्षेत्र के लोगों को इजाजत.
• मुंबई का पूरा क्षेत्र रेड जोन में आता है, ऐसे में वहां पर छूट के आसार नहीं.

बिहार

• सरकारी दफ्तरों में आज से कामकाज शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी. सिर्फ 33 फीसदी स्टाफ दफ्तर में आएगा.
• राज्यभर में तीन हजार से अधिक उद्योग फिर शुरू होंगे, सोशल डिस्टेंसिंग-सैनिटाइजेशन का पालन जरूरी.
• मनरेगा से जुड़े कामकाज शुरू होंगे, ताकि मजदूरों को राहत मिल सके.
• सड़क, पुलिया, समेत कुछ अन्य सरकारी निर्माण कार्य शुरू होंगे.

कर्नाटक

• कर्नाटक में 21 अप्रैल से कुछ छूट देने का ऐलान हो सकता है. सोमवार को कैबिनेट बैठक में इसपर फैसला लिया जाएगा.• 3 मई तक मॉल, शॉरूम, एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर रोक बरकरार.

राजस्थान

• आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त अन्य सरकारी कार्यालयों में 20 अप्रैल से 33% कार्मिकों को रोटेशन के आधार पर बुलाने के निर्णय को फिलहाल टाल दिया गया है.
• अभी केवल सचिव, विभागाध्यक्ष, उप सचिव स्तर के अधिकारी, उनका निजी स्टाफ ही दफ्तर आएंगे, आगे इस संबंध में चरणबद्ध रूप से निर्णय लिया जाएगा.
• मॉडिफाइड लॉकडाउन में नगरपालिका के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग शुरू हो सकेंगें. शहरी क्षेत्रों में उन्हीं उद्योगों को सीमित छूट दी गई है, जिनमें श्रमिकों को फैक्ट्री में रखने की उचित व्यवस्था उपलब्ध है.
• करीब 400 मंडियों एवं गौण मंडियों, करीब 500 ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं क्रय-विक्रय सहकारी समितियों तथा करीब 1500 कृषि प्रसंस्करण इकाइयों के जरिए जिंसों की खरीद की व्यवस्था की गई है.

केरल

• राज्य सरकार ने जिलों को चार ज़ोन में बांटा, रेड-ऑरेंज A, ऑरेंज B और ग्रीन जोन
• रेड जोन में कासरगोड़, कन्नूर, कोझिकोडे, मल्लापुरम जिले शामिल. यहां पर 3 मई तक कोई छूट नहीं.
• ऑरेंज A में शामिल जिलों में 24 अप्रैल तक सख्त लॉकडाउन, ऑरेंज B में सोमवार से छूट दी जाएंगी.
• ऑरेंज B में आयुष, किसान, खेती, मछली पालन, इन क्षेत्रों से जुड़ी दुकानों और कामकाज में नियमानुसार छूट.
• रेस्तरां में शाम 7 बजे तक खाना खिलाने, रात 8 बजे तक पार्सल की डिलीवरी की छूट.
• प्राइवेट वाहनों को ऑड ईवन के आधार पर छूट, महिलाओं के लिए ऑड ईवन लागू नहीं.
• ग्रीन जोन में प्राइवेट वाहनों के साथ ऑटो रिक्शा में छूट, सिर्फ दो सवारी बैठाने की छूट.


पंजाब

सरकार के द्वारा एक पोर्टल की सुविधा की गई है, जहां पर किसान अपनी फसल बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. उन्हें मंडी जाकर फसल बेचने की इजाजत मिलेगी.


Open utilities: following to stay practical 


•    Operations of Oil and Gas part, including refining, transportation, dissemination, stockpiling and retail of items, e.g., petroleum, diesel, lamp fuel, CNG, LPG. PNG and so forth

•    Generation, transmission and appropriation of intensity at Central and State, UT levels.

•    Postal administrations, including post workplaces

•    Operations of utilities in water, sanitation and waste administration parts, at civil nearby body levels in States and UTs

•    Operation of utilities giving broadcast communications and internet providers.

Supply of basic merchandise is permitted as under:

•    All offices in the production network of fundamental merchandise, regardless of whether associated with assembling, discount or retail of such products through neighborhood stores, huge physical stores or internet business organizations ought to be permitted to work, guaranteeing severe social separating with no limitation on their planning of opening and conclusion

•    Shops (counting Kirana and single shops selling fundamental products) and trucks, including apportion shops (under PDS), managing nourishment and goods (for day by day use), cleanliness things, foods grown from the ground, dairy and milk corners, poultry, meat and fish, creature feed and grain and so forth, ought to be permitted to work, guaranteeing severe social removing with no limitation on their planning of opening and conclusion

•    District specialists may energize and encourage home conveyance to limit the development of people outside their homes.

Business and private foundations as recorded beneath:

•    Print and electronic media including broadcasting. DTH and link administrations.

•    IT and IT empowered Services, with upto half quality.

•    Data and call habitats for Government exercises as it were.

•    Government affirmed Common Service Centers (CSCs) at Gram Panchayat level.

•    E-trade organizations. Vehicles utilized by online business administrators will be permitted to handle with fundamental authorizations.

•    Courier administrations

•    Cold stockpiling and warehousing administrations, including at ports, air terminals, railroad stations, holder Depots, singular units and different connections in the coordinations chain.

•    Private security administrations and offices the board administrations for support and upkeep of office and private buildings.

Monetary Sector-following to stay useful

•    Reserve Bank of India (RBI) and RBI controlled money related markets and substances like NPCI, CCIL. installment framework administrators and independent essential sellers

•    Bank branches and ATMs.

•     IT merchants for banking activities, Banking Correspondents (BCs), ATM activity and money the board organizations.

•    Bank branches be permitted to function according to ordinary working hours till disbursal of DBT money moves is finished

•    Local organization to give satisfactory security staff at bank offices and BCs to keep up social separating. lawfulness and faltering of record holders

•    SEBI and capital and obligation showcase benefits as advised by the Securities and Exchange Board of India (SEBI)

•    IRDAI and Insurance organizations
https://www.happytohelptech.in/2020/04/lockdown-2-list-of-what-will-remain.html

Social Sector: following to stay practica

IMPORTANT LINK :-

OFFICIAL GUJARATI PRESS NOTE 

Related Posts

Lockdown 2 List Of What Will Remain Open After April 20
4/ 5
Oleh