Teachers Day Speech 2019  in Hindi, -Speech on Teacher's Day 2019

Teachers Day Speech 2019  in Hindi, -Speech on Teacher's Day 2019

नमस्कार  स्वागत है आपका फिर से happytohelptech में आज हम बात करने वाले हैं शिक्षक दिन क्या होता है और शिक्षक दिन क्यों मनाते हैं ! teachers day speech 2019 in hindi दोस्तों गुरु शिष्य की परंपरा भारत की संस्कृति कार्यक्रम और पवित्र अच्छा है

जीवन में माता-पिता का स्थान कभी कोई नहीं ले सकता क्योंकि वही हमें इस रंगीन खूबसूरत दुनिया में लाते हैं ! कहा जाता है की  है कि जीवन में सबसे पहले गुरु हमारे माता-पिता होते हैं भारत में प्राचीन समय से ही गुरु और शिक्षक की परंपरा चली आ रही है जिनका असली सलीका में शिक्षक ही सिखाते हैं सही मार्ग पर चलने को  प्रेरित करते हैं

शिक्षक दिन क्या होता है ! teachers day speech 2019 in hindi

शिक्षक दिन क्या होता है 

शिक्षक दिन क्यों मनाते हैं और किसी को पता होगा ऐसे कम लोग हो गए जिस को इसकी जानकारी नहीं होगी अगर आपको भी पता नहीं है तो आज मैं इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूं जैसे पहले गुरु हुआ करते थे वही आज उनकी जगह शिक्षक होते हैं

जो स्कूल से लेकर कॉलेज तक अपने छात्रों को हर वह शिक्षा देते हैं जो उन्हें समाज में और उनके कैरियर की बुलंदियों तक पहुंचाने में काम आती है वैसे तो शिक्षक ही छात्रों को ज्ञान ओर जानकारी और अनुभव देता है लेकिन एक दिन ऐसा भी है जब छात्रा अपने गुरु यानी कि शिक्षक को तोहफा देते हैं इसी हम शिक्षक दिन और टीचर डे ( teachers day ) के तौर पर मनाते है  इस दिन का भारत में प्रेरणादाई डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्मदिन 5 सितंबर को शिक्षक दिन के तौर पर मनाया जाता है

शिक्षक दिन कब बनाया जाता है
शिक्षक दिन कब मनाते हैं शिक्षक दिन को हम हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिन के तौर पर मनाते हैं भारत के पूर्व राष्ट्रपति और डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर ही शिक्षक को के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए भारत में शिक्षक दिवस  5 सितंबर को मनाया जाता है गुरु का हर किसी के जीवन में बहुत महत्व होता है समाज के भी उनका अपना एक विशिष्ट स्थान होता है डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा में बहुत ही विश्वास रखते थे वो एक महान दार्शनिक और शिक्षक थे

Teachers Day Speech 2019  in Hindi, -Speech on Teacher's Day 2019

Teacher's day speech in hindi, pattern instructors day 2019 speech in hindi, teachers day nibandh in hindi, shikshak divas nibandh, shikshak divas par nibandh, shikshak divas bhaashan, shikshak diwas par bhashan, vidyaarthiyon ke liye shikshak diwas bhashan hindi mein, shikshak diwas speech in hindi, bhaashan jo teachers ka dil jeet le, Best speech on instructors day two 5 september 2019 in hindi.

शिक्षक दिवस पर भाषण हिंदी में

माननीय मुख्य अतिथि आदरणीय शिक्षक वर्ग और मेरे प्यारे दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं कि हम सब शिक्षक दिवस का जश्न मनाने के लिए यहां उपस्थित हुए हैं आज मैं आप को शिक्षक दिन के अवसर पर शिक्षक के महत्व पर छोटा सा भाषण देने जा रहा हूं  |

मेरी आपसे विनती है कि कृपा करके आप मेरे या भाषण को ध्यानपूर्वक और शांति पूर्वक सुने आज 5 सितंबर है और हम सभी को पता है कि आज शिक्षक दिवस है हम सब हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस का जश्न मनाते हैं आज डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन है और राष्ट्रपति बनने से पहले एक महान वशिष्ठ शिक्षक थे इसलिए उनका जन्मदिन पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है |

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश  के राष्ट्रपति थे नाकि साथ में एक अच्छे  और प्रेरणादयी शिक्षक भी थे शिक्षक दिवस 5 सितंबर मनाया जाता है छात्रों के और व्यक्तित्व  देने और भविष्य को उज्जवल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उन्हें देश का एक अच्छे  नागरिक बनाते हैं |

शिक्षक छात्रों को अपने बच्चों के रूप में प्यार करते हैं शिक्षक छात्रों के भेदभाव नहीं करते और सभी छात्रों पर ध्यान देते हैं हमारे मां-बाप में देश के एक अच्छा नागरिक बनाने के लिए स्कूल भेजते हैं हमारे शिक्षक हमारे पूरे भविष्य को उज्जवल और सफल बनाने में की जिम्मेदारी लेते हैं |

शिक्षक हमारे जीवन में ज्ञान प्रदान करने के साथ एक जीवन को भी दिशा देते शिक्षक ज्ञान श्रोत है मैं स्टूडेंट से अनुरोध करता हूं कि सभी छात्र शिक्षक की सलाह का पालन करें और देश का एक अच्छा नागरिक बने हम सभी छात्रों की तरफ से सभी को  शिक्षक दिन की सुभकामना धन्यवाद

दोस्तों आपको शिक्षक दिन पर भाषण हिंदी में और टीचर डे स्पीच 2019 इन हिंदी आपको यह कैसा लगा अच्छा लगा तो हमें कमेंट करके जरूर बताइए और ऐसे ही इंटरेस्टिंग जानकारी के लिए आप हमसे जुड़ सकते हैं हमारे लायक पेज को लाइक कर सकते हैं और हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को भी ज्वाइन कर सकते है |

Related Posts

Teachers Day Speech 2019  in Hindi, -Speech on Teacher's Day 2019
4/ 5
Oleh